25 C
Khagaria
Monday, March 17, 2025

डा० रामेन्द्र कुमार मानसी में किए सम्मानित , यशवंत कुमार

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया मानसी डा० रामेन्द्र कुमार मानसी में किए गए सम्मानित। आज नशा मुक्त भारत के प्रधान कार्यालय पावर हाउस गेट मानसी में अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ीद्वय केशव कुमार यशवन्त और माधव कुमार यशवन्त के द्वारा असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी खगड़िया ( सिविल सर्जन खगड़िया ) डा० रामेन्द्र कुमार को पुष्प माला, अंग बस्त्र और महान दार्शनिक भारत के राष्ट्रपति डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। मौका था । नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने के लिए नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त से औपचारिक भेंट वार्ता का। डा० रामेन्द्र कुमार ने नशा मुक्त भारत के बैनर तले नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाये जाने की तारीफ की और कहा कि नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद करते रहेंगे। मौके पर मौजूद शतरंज प्रशिक्षक जे के जवाहर, शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला मानसी के प्रभात कुमार, समाजिक कार्यकर्ता मणिभूषण प्रसाद, शिक्षक आशीष कुमार आदि मौजूद थें।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें