25 C
Khagaria
Monday, March 17, 2025

मदरसा अनावारूल इस्लाम परिसद में एक दिवसीय बैठक का आयोजन

JNA/दिलावर अंसारी की रिपोर्ट

कटोरिया (बांका) चांदन प्रखंड के सुईया थाना अर्तगत मदरसा अनावारूल इस्लाम परिसद में एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मुफ्ती मो मुस्तकिम अहमद ने की बैठक में विभिन्न विंदू पर विचार विर्मश के बाद आपसी सहमति से मदरसा में पढ़ाई समुचित व्यवस्था ओर बेहतर पढाई लिखाई की सहमति बनी बैठक में काफी संख्या में ओलमा ए कराम व क्षेत्र के बु्ध्दी जीवी ने भाग लिया।बैठक का उदेश्य मदरसा समिति की गठन को लेकर किया गया था लेकिन बैठक शुरू होते ही मदरसा के आय व व्यय पर चर्चा हुई लेकिन बैठक का मुख्य उदेश्य मदरसा शिक्षा से जुड़ी विभिन्न समस्याओ पर गहन मंथन करना है इस बैठक में मदरसा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान निकालने और मदरसा शिक्षा को मजबुत बनाने के लिए महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा हुई सभी ने एक सुर में कहा कि मदरसा शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया गया इस मौके पर सीक्रेटरी सरताज सदर मोर्करम मदरसा सीक्रेटरी निसार सदर गु मुस्तफा खजांती अतिक मो आविद हुसैन कारी नसीर उद्दीन मुफ्ती मुनाजिर हुसैन हाफिज रजव अली हाफिज समसाद आलम कारी ताहिर हुसैन हाफिज मुज्जमिल मौलाना हिदायत हाफिज जब्बार मौलाना शोहराब हाफिज अहमद रजा कारी मुस्ताक रिजवी ताज प्रिटीग प्रेस के प्रोवाइडर मो ताजमनोब्बर आदि मौजूद थे।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें