JNA/हरिशेखर यादव
पसराहा,खगड़िया ।सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर दो दिवसीय नाटक का आयोजन
फ़िल्म शोले का नाट्य रूपांतरण सर्वोदय युवक नाट्य कला परिषद अररिया के विशाल रंगमंच पर सरस्वती पूजा के अवसर पर सर्वोदय युवक नाट्य कला परिषद अररिया परबत्ता खगड़िया के द्वारा दो दिवसीय नाटक का भव्य आयोजन किया गया है।इसको लेकर दिनांक 04/02/2025 मंगलवार रात को फिल्म शोले का नाट्य रूपांतरण चंबल का शेर का भव्य मंचन किया जाएगा। वहीं दिनांक 05/02/2025 को बुधवार रात्रि को महान समाजिक नाटक घर की बर्बादी का भव्य मंचन किया जाएगा। इससे पूर्व मां सरस्वती पूजा समिति अररिया द्वारा सोमवार को मां सरस्वती का प्रतिमा स्थापित कर पुजा अर्चना किया जाएगा। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं सोमवार संध्या को सरस्वती पूजा के अवसर पर मां सरस्वती मंदिर, राम-जानकी मंदिर अररिया मां भगवती मंदिर सह शिव मंदिर अररिया में 108 दीप जलाकर मां की आरती की जाएगी। सर्वोदय युवक नाट्य कला परिषद अररिया की ओर अनुरोध है कि आप सभी उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लें।
सर्वोदय युवक नाट्य कला परिषद अररिया परबत्ता खगड़िया के द्वारा दो दिवसीय नाटक का भव्य आयोजन
सम्बंधित खबरें
नई खबरें