जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में बिहार दिवस के आयोजन हेतु बैठक संपन्न की गई।सर्वप्रथम अपर समाहर्ता ( विभागीय जांच) द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए अवगत कराया गया कि कला ,संस्कृति,एवं युवा विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत निर्देशों के आलोक में बिहार दिवस का आयोजन कराया जाना है। जिला पदाधिकारी द्वारा बिहार के गौरवशाली इतिहास एवं विकासशील भविष्य के परिलक्षण हेतु बिहार दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 22 मार्च से 24 मार्च तक जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में आयोजित किए जाएंगे।
*कार्यक्रमों का विवरण*
– 22 मार्च को प्रभात फेरी के साथ बिहार दिवस 2025 का आगाज होगा । साथ ही साइकिल रैली , नुक्कड़ नाटक/ फ्लैश मॉब जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
– 23 मार्च को मैराथन दौड़ (महिला / पुरुष ) का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम पुरस्कार की राशि 5 हजार, द्वितीय पुरस्कार की राशि 3 हज़ार तथा तृतीय पुरस्कार की राशि 2 हजार है। साथ ही प्रखंडों में महादलित टोलों में MHM (मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन) किट का वितरण किया जाएगा। – 24 मार्च को मल्लाहचक स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम , विभिन्न विभागों की स्टॉल प्रदर्शनी तथा blood donation कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।