42.3 C
Khagaria
Tuesday, April 22, 2025

विकास मित्रों के साथ एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया

जगदूत न्यूज सीतामढ़ी से संपादक अरुण कुमार वर्मा कि रिपोर्ट सीतामढ़ी माननीय मंत्री,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग बिहार,श्री जनक राम की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में विकास मित्रों के साथ एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में माननीय विधायक सीतामढ़ी श्री मिथिलेश कुमार,माननीय विधायक बथनाहा श्री अनिल कुमार,जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री मनीष गुप्ता एवं जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय उपस्थित थे। संवाद कार्यक्रम में जिले के सभी विकास मित्रों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। माननीय मंत्री के द्वारा वर्तमान में संचालित सभी विभागीय योजनाएं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा जिले में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में आपकी अहम भूमिका है।उन योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें ताकि इसका लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को मिल सके।उन्होंने कहा कि सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण की दिशा में संकल्पित होकर कार्य कर रही है जिसका लाभ संबंधित वर्ग को मिल रहा है।माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के साथ सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम,नीतियों के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए।इसमें विकास मित्रों की अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमिका है।उन्होंने कहा कि आप सभी विकास मित्रों के कंधों पर महती जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन आपको करना है ताकि अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग का और अधिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम यथा :—दहेज प्रथा निषेध, बाल विवाह निषेध एवं मद्ध निषेध को धरातल पर लागू करते हुए उन कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकना है और इस कार्य में आपकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि अशिक्षा पर प्रहार करते हुए शिक्षा का अलख जगाएं। उन्होंने महादलित समाज के विकास,उन्हें जागरूक और शिक्षित करने तथा उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। कहा कि विकास मित्र सरकार के विकास योजनाओं को महादलित के एक-एक घर तक पहुंचाएं।सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ उन्हें समाज के मुख्य धारा में शामिल करें।विकास मित्रों के कंधों पर महादलित समुदाय के विकास की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है इसलिए इन जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएं। उन्होंने अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के संबंध में जानकारी दी तथा इस संबंध में जिला कल्याण कार्यालय को निर्देशित किया कि इसका व्यापक प्रचार— प्रसार करना सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने सभी जिला मुख्यालयों में सावित्री बाई फुले बालिका छात्रावास खोलने के लिए कैबिनेट से मिली स्वीकृति के बारे में जानकारी दी और कहा कि इस जिला में भी सावित्री बाई फुले बालिका छात्रावास का निर्माण होगा जिससे जिले के अनुसूचित जाति/ जनजाति कोटी की छात्राओं को निःशुल्क छात्रावास में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार होगा।संवाद कार्यक्रम में जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ सभी विकास मित्र उपस्थित थे।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें