42.3 C
Khagaria
Tuesday, April 22, 2025

होली की पूर्व संध्या पर नव सेवाश्रम संस्था ने जरूरतमंदों के बीच बांटी खुशियां

जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद रंगों का त्योहार होली, सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि खुशियों और अपनत्व का भी त्योहार है। इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए नव सेवाश्रम संस्था ने स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों के बीच होली की खुशियां बांटी।जहां एक तरफ पूरा देश होली के रंगों में सराबोर है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास त्योहार मनाने के लिए न तो साधन हैं और न ही कोई अपना। ऐसे में नव सेवाश्रम संस्था ने इन जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए एक अनोखी पहल की। संस्था ने स्टेशन परिसर में जरूरतमंदों को अंगवस्त्र, रंग और गुलाल का वितरण किया और उन्हें अकेलापन महसूस न हो, इसके लिए उनके साथ खुशियां भी साझा कीं। मौके पर संस्था के संस्थापक अमित कैप्टन ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ सामग्री वितरित करना नहीं, बल्कि इन्हें यह एहसास दिलाना है कि यह त्योहार सिर्फ अमीरों का नहीं, बल्कि हम सबका है। आज के इस कार्यक्रम मेंचन्द्रकेतु जी, राहुल सेक्सेना,सूर्यभूषण पांडे, हेमंत पटेल, सौरभ पोद्दार, रौशन कुमार, शुभम् कुमार, राज रंजन कुमार जी ने सहयोग किया है। वहीं जरूरतमंद व्यक्ति जिनके बीच में वितरण का आयोजन किया गया उन्होंने कहा कि हमने कभी सोचा नहीं था कि कोई हमें भी याद करेगा। आज हमें भी महसूस हुआ कि हम अकेले नहीं हैं। बल्कि समाज के इस तरह के युवा हमारे साथ हैं। संस्था की इस पहल से जरूरतमंदों के चेहरों पर जो मुस्कान आई, वह इस बात का प्रमाण है कि सच्ची खुशी देने में ही है। होली का असली मतलब सिर्फ रंगों से खेलना नहीं, बल्कि जीवन में खुशियों के रंग भरना भी है। नव सेवाश्रम संस्था की इस सराहनीय पहल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि खुशियां बांटने से ही बढ़ती हैं। वहीं इस दौरान राजीव कुमार ,शायर निशांत , अमर कुमार , गुरुदेव पासवान समेत कई सदस्य उपस्तिथ रहे।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें