42.3 C
Khagaria
Tuesday, April 22, 2025

जदयू कार्यकर्त्ताओं ने प्रेम, सौहार्द्र, भाईचारे और आत्मिक मिलन के साथ होली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया

*जात-धर्म और गरीबी-अमीरी की खाई पटी होली महोत्सव में: शास्त्री*

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया जिले भर में जदयू कार्यकर्त्ताओं ने प्रेम, सौहार्द्र, भाईचारे और आत्मिक मिलन के साथ होली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया। जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, और जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने जिले में शांति और सौहार्दपूर्ण होली के आयोजन के लिए जिला प्रशासन और जनता को साधुवाद दिया।

दूसरी तरफ शहर के गौशाला रोड स्थित जिला परिषद अध्यक्ष के सरकारी आवास पर आयोजित होली महोत्सव में पूर्व विधायक रणवीर यादव और जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने विभिन्न जातियों और मुस्लिम समुदाय के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्त्ताओं के साथ रंग-अबीर खेलकर सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम में जदयू नेता अशोक सिंह मुखिया, प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, पूर्व प्रमुख बलवीर चांद, जदयू नेता अमित कुमार पप्पू, पूर्व जिप प्रत्याशी बिक्रम यादव, ईं. क्याम उद्दीन, मोहम्मद वासित अली वासो, मोहम्मद बली रहमान, केदार चौरसिया, नन्द पहलवान चौधरी, नाई विकास मंच के जिला अध्यक्ष श्रवण ठाकुर, वकिल ठाकुर, राजेश मिश्रा, शम्भू तांती, विमला देवी, अमीष अमोल, और अमित प्रिंस सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्त्ता व रणवीर फैंस एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि होली के रंग और अबीर ने जात-धर्म और गरीबी-अमीरी की खाई को पाट दिया है।

उन्होंने इसे सामाजिक समरसता और भाईचारे का प्रतीक बताया।इसी क्रम में, शांति सद्भावना समिति और नव युवक संघ, नन्हकू मंडल टोला के तत्वावधान में पारंपरिक तरीके से होली मनाई गई। स्थानीय कलाकारों ने गांव की गलियों में घूमकर फगुआ गीत, चैतावर, ठुमरी, और जोगीरा प्रस्तुत कर पूर्वजों की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया। इस आयोजन ने लोगों को खूब आनंदित किया और समरसता का संदेश दिया।समाज में भाईचारे और एकता का संदेश देने वाले इस होली महोत्सव ने खगड़िया जिले में अनूठी मिसाल पेश की।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें