जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया मानसी रामभक्त दम्पति विमला देवी- रामलखन पौद्दार मेमोरियल निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता आज नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के तत्वावधान में प्रथम रामभक्त दम्पति विमला देवी- रामलखन पौद्दार मेमोरियल निशुल्क 960 फ्री स्टाइल शतरंज प्रतियोगिता तारीख16 मार्च 2025 रविवार को 9:00 सुबह से खगड़िया शहर के वार्ड नंबर 25 उत्तरी हाजीपुर काली मंदिर के सामने विष्णु भवन में किया जायेगा। जिसका उद्घाटन शहर के जाने माने समाजसेवी व विश्व हिन्दू परिषद के नितिन कुमार चुन्नु करेगें। उक्त जानकारी नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवन्त ने दी है। शतरंज प्रतियोगिता के प्रथम पांच खिलाड़ियों को उत्कृष्ट पुरस्कार एवं सभी खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के संयोजक दिलिप कुमार पौद्दार ने कहा कि खेल के मुख्य निर्णायक सिनियर नेशनल आर्बिटर जे के जवाहर रहेंगे। अकादमी के अध्यक्ष अभय कुमार बिक्की उपाध्यक्ष विवेक भगत ने कहा कि प्रतियोगिता की सारी तैयारी हो चुकी है।