42.3 C
Khagaria
Tuesday, April 22, 2025

शतरंज प्रतियोगिता में मानव कुमार एवं विनीत विनायक शीर्ष पर

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया मानसी प्रथम राम भक्त दंपति विमला देवी राम लखन पोद्दार मेमोरियल निशुल्क अभ्यास शतरंज प्रतियोगिता में मानव कुमार एवं विनीत विनायक शीर्ष पर। नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी खगड़िया के तत्वावधान में संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत के नेतृत्व में प्रथम राम भक्त दम्पति विमला देवी- राम लखन पोद्दार मेमोरियल निशुल्क 960 फ्री स्टाइल शतरंज अभ्यास प्रतियोगिता आज शाम दिनांक 16 मार्च 2025 को तीन राउंड समाप्ति के उपरांत मानव कुमार और विनित विनायक ढ़ाई – ढ़ाई अंक बनाकर शिर्ष पर चल रहें हैं। चौथा और फाइनल राउंड आज देर शाम समाप्त होगा। ज्ञात हो कि उक्त राम भक्त दम्पति खगड़िया जिले के मानसी बाजार के रहने बाले थें। संतमत में रामानंद जी के अनुयायी थें, वे नशा मुक्त, हिंसा मुक्त समाज के जबरदस्त पैरोकार थें। वे समाज में नशा मुक्ति का संदेश जीवनभर देते रहें । एक दिवसीय 960 पद्धति निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण एवं अभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन खगड़िया शहर के उत्तरी हाजीपुर वार्ड संख्या 25 कालीस्थान के सामने विष्णु भवन में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विहिप के पुर्व जिला अध्यक्ष नितिन कुमार चुन्नु और शतरंज खिलाड़ी अपुर्वा कुमारी ने किया। सम्मानित अतिथि में पुर्व वार्ड आयुक्त मृदुला साहु , समाजसेवी सुनील कुमार थें। जिले के एक दर्जन खिलाड़ी सहित मधेपुरा एवं बेतिया से खिलाड़ी उपस्थित हुए। शतरंज प्रशिक्षक व सीनियर राष्ट्रीय निर्णायक जे के जवाहर ने प्रशिक्षुओं को शतरंज 960 पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि शतरंज में जिला से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्विस पद्धति के माध्यम से निश्चित फार्मूला व ओपनिंग सेट कर प्रतियोगिताएं कराई जाती है जबकि फ्री स्टाइल 960 पद्धति में अनिश्चित फॉर्मूला के द्वारा खेल खेला जा सकता है। स्विस पद्धति में जिला से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के शतरंज प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए बड़ी तैयारी करनी पड़ती है जबकि 960 पद्धति में मोहरों की चाल जानते समझते ही खेल को खेला जा सकता है। स्विस पद्धति में छोटे खिलाड़ी द्वारा बड़े खिलाड़ी को हराना मुश्किल होता है जबकि 960 पद्धति में तेज माइंड छोटे खिलाड़ी द्वारा बड़े खिलाड़ी को भी हराया जा सकता है। बताते चले की यह शतरंज 960 पद्धति प्रतियोगिता 2023 में बलुआही के सतपाल महाराज जी के धार्मिक संस्थान तथा सन्हौली दुर्गा स्थान के पास भवन में भी नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के द्वारा कराया गया था। इस अवसर पर पूर्व जिला चैंपियन अमित कुमार शतरंज खिलाड़ीगण , निकेश कुमार, साकेत सुमन,सत्यम कुमार,आदर्श कुमार,शिवम कुमार, विनीत विनायक एवं नवनीत राज, कृशू कुमार, सत्यम कुमार, मधेपुरा से खिलाड़ी रितेश कुमार एवं बेतिया से मनीष कुमार उपस्थित थे।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें