*कांशीराम साहब बहुजन एकता के प्रतिमूर्ति थे -शास्त्री*
*समानता और सामाजिक न्याय का संकल्प दोहराया*
जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत नन्हकू मंडल टोला स्थित मेनका-कार्तिकेय सदन के सभागार में बसपा के संस्थापक और बहुजन समाज के प्रेरणास्त्रोत श्रद्धेय कांशीराम साहब की 91वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। इस अवसर पर दलित अधिकार संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।कार्यक्रम की शुरुआत कांशीराम साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पण से हुई। उपस्थित पदाधिकारियों ने कांशीराम साहब के आदर्शों और उनके विचारों का स्मरण करते हुए समानता और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराया।आचार्य राकेश पासवान शास्त्री का उद्बोधन
अपने अध्यक्षीय संबोधन में आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि श्रद्धेय कांशीराम साहब ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को आत्मसात कर समाज में व्याप्त जातिवाद की जंजीरों को तोड़ने और समानता के सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने कहा, “कांशीराम साहब एक महान राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक और विचारक थे। उन्होंने जीवनपर्यंत शोषितों, वंचितों और दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उनका जीवन दर्शन आज भी हमारे लिए मशाल की तरह है। वास्तव में कांशीराम साहब बहुजन एकता के प्रतिमूर्ति थे।उन्होंने आगे कहा कि मानवतावादी और बौद्ध दर्शन से प्रेरित कांशीराम साहब ने दबी-कुचली जातियों को एकजुट करने और उन्हें राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने का बीड़ा उठाया।गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में प्राचार्य और कनीय वैज्ञानिक डॉ. अमित कुमार, प्रोफेसर विनय पासवान, दलित अधिकार संघर्ष मोर्चा बेगूसराय के जिला अध्यक्ष बलराम पासवान, मोर्चा के पटना जिला अध्यक्ष कमिंदर पासवान, प्रदेश महासचिव प्रमोद पासवान, रघुवीर पासवान,मधुबनी जिला अध्यक्ष सरोज पासवान, सेवा निवृत्त सब इंस्पेक्टर रामशंकर पासवान, शिक्षक अतरदेव पासवान, विश्वनाथ पासवान, चंदन पासवान समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।शिक्षा, समाज सुधार और सामाजिक न्याय पर आधारित इस समारोह में वक्ताओं ने कांशीराम साहब के विचारों और उनके संघर्षों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सामाजिक समानता और न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर रघुवंश प्रसाद यादव, डॉ. रंजन साह, अंकेश कुमार, शिक्षक वशिष्ठ पोद्दार, ऋषिदेव यादव,संकज पासवान,प्रशिक्षु शिक्षक हरिवंश कुमार और सूर्यवंश कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।समाप्ति पर संकल्प
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुटता और भाईचारे के साथ कांशीराम साहब के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्षरत रहने का संकल्प लिया।