जगदूत न्यूज अनिल कुमार गुप्ता .ब्यूरो प्रमुख जहानाबाद जिले के सदर प्रखंड के अमैन पंचायत के बाजितपुर गांव की रेणु कुमारी का जीवन संघर्ष पूर्ण था। रेणु कुमारी दिव्यांग श्रेणी से आती हैं तथा कक्षा पांचवी तक इन्होंने शिक्षा ग्रहण की है। इनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय थी अपने परिवार का भार अकेले उठा रही थी । दिव्यांग होते हुए भी इन्होंने अपनी छोटी बहन की शादी की तथा उसके दोनों बच्चों का भरण पोषण का भार भी इनके द्वारा ही निर्वहन किया जाता है। परिवार चलाने के लिए संघर्ष कर रही रेणु जीविकोपार्जन हेतु जीविका से जुड़कर श्रृंगार का दुकान चलती हैं, परंतु दिव्यांग होने के कारण मुख्य धारा से जुड़ने में इन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। श्रृंगार दुकान को क्रियाशील रखने के क्रम में बाजार आने-जाने में कठिनाइयों से जूझना पड़ता था। 12 मार्च 2025 को जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान उनकी समस्या से रूबरू होकर रेनू को मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया । दिनांक 17 मार्च 2025 को जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार आवश्यक जांच के उपरांत सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा रेणु कुमारी को उनके आवास पर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया गया। रेणु कुमारी द्वारा हर्षित होकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं जिला पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया गया । रेनू अब आत्मनिर्भर होकर अपनी बहन के बच्चों का भरण पोषण बेहतर तरीके से कर सकती हैं । उनकी यह कहानी दर्शाती है की कठिनाइयों के बावजूद अगर दृढ़ संकल्प होकर प्रयास किए जाएं तो दिव्यांग महिलाएं भी आत्मनिर्भर होकर सशक्त नारी बन सकती है।