42.3 C
Khagaria
Tuesday, April 22, 2025

राम भक्त दंपति विमला देवी राम लखन पोद्दार मेमोरियल निशुल्क अभ्यास शतरंज प्रतियोगिता रविवार देर शाम को समपन्न

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया मानसी राम भक्त दंपति विमला देवी राम लखन पोद्दार मेमोरियल निशुल्क अभ्यास शतरंज प्रतियोगिता रविवार देर शाम को समपन्न। मुख्य अतिथि समाजसेवी डा० अमित आंनद के द्वारा प्रथम पांच खिलाड़ी क्रमशः मानव कुमार, विनित विनायक, रितेश कुमार, आदर्श कुमार, नवनित कुमार को नगद राशि और मैडल देकर किया गया सम्मानित। नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी खगड़िया के द्वारा छह साल में ये 38 वां निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता था। नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के तत्वावधान में विमला देवी-रामलखन पौद्दार मेमोरियल निशुल्क अभ्यास 960 फ्री स्टाइल शतरंज प्रतियोगिता अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत के नेतृत्व में कराया गया। यशवन्त ने बताया कि उक्त दम्पति के मेमोरियल में पहला और अकादमी के द्वारा छह साल में यह 38 वां निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता था। ज्ञात हो कि उक्त राम भक्त दम्पति खगड़िया जिले के मानसी बाजार के रहने बाले थें, संतमत में रामानंद जी के अनुयायी थें, वे नशा मुक्त, हिंसा मुक्त समाज के जबरदस्त पैरोकार थें। उन्होंने समाज में नशा मुक्ति का संदेश जीवनभर देते रहें। उक्त प्रतियोगिता खगड़िया के सन्हौली काली मंदीर के सामने बिष्णु भवन में किया गया। शतरंज प्रशिक्षक व सीनियर राष्ट्रीय निर्णायक जे के जवाहर ने बताया कि आखिरी और चौथे राउंड में मानव कुमार ने रविराज को पछाड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मानव पिछले प्रतियोगिता में भी फाइनल राउंड में रविराज से ही खेलकर आखिरी समय में एक छोटी सी गलती कर जीती हुई बाजी रविराज से हार गए थें। इस बार मानव के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण खिलाड़ीगण इस खेल को भूला नहीं पाएंगे। मानव कुमार को प्रथम, विनित विनायक को द्वितीय, मधेपुरा के रितेश कुमार को तृतीय, आदर्श कुमार को चतुर्थ और पांचवा पुरस्कार नवनित राज को मीला । ये पांचो खिलाड़ी को नगद पुरस्कार और सभी खिलाड़ी को मेडल देकर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि समाजसेवी डा० अमित आंनद व विशिष्ट अतिथि शिक्षक, योगाचार्य लाल बाबु साह के द्वारा सम्मानित किया गया। पूर्व खगड़िया जिला चैंपियन अमित कुमार, मधेपुरा के रितेश कुमार और बेतिया के खिलाड़ी मनिष कुमार को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर पुर्व जिला चैम्पियन हर्ष वर्धन राज, जिला चैम्पियन युगल किशोर, खिलाड़ी निकेश कुमार, सत्यम कुमार,आदर्श कुमार,शिवम कुमार, कृशू कुमार, सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थें।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें