पटना. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के द्वितीय चरण (सीबीटी-2) परीक्षा देशभर के परीक्षा केन्द्रों पर 9 और 10 मई को होने वाली है. ऐसे में इस परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते भारतीय रेलवे द्वारा कई परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इन ट्रेनों के परिचालन से परीक्षार्थियों को देश के अलग-अलग शहरों तक पहुंचने में सहूलियत होगी.
बता दें, भारतीय रेल द्वारा 9 और 10 मई को होने वाले RRB_NTPC exam के परीक्षार्थियों के लिए गुरुवार को स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी थी. लेकिन, अब कार्यालय द्वारा गयी सूचना में वर्णित 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के अलावा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 04 जोड़ी और परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.
देखें ट्रेनों की लिस्ट
1.गाड़ी संख्या 04175/04176 आगरा कैंट-पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल – कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। गाड़ी सं. 04175 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 07.05.2022 को 23.00 बजे खुलकर अगले दिन18.00 बजे पटना़ पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से दिनांक 09.05.2022 को 22.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.50 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे.
2.गाड़ी संख्या 03023/03024 हावड़ा-पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल – आसनसोल-झाझा के रास्ते हावड़ा और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी सं. 03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 08.05.2022 को 14.15 बजे खुलकर उसी दिन 22.30 बजे पटना़ पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से दिनांक 10.05.2022 को 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 04 एवं साधारण श्रेणी के 09 कोच होंगे.
3.गाड़ी संख्या 05970/05969 डिब्रूगढ़-मुजफ्फरपुर-डिब्रूगढ़ परीक्षा स्पेशल – गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी-कटिहार के रास्ते डिब्रूगढ़ और मुजफ्फरपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी सं. 05970 डिब्रूगढ-मुजफ्फरपुर परीक्षा स्पेशल डिब्रूगढ से 07.05.2022 को 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05969 मुजफ्फरपुर-डिब्रूगढ़ परीक्षा स्पेशल मुजफ्फरपुर से दिनांक 09.05.2022 को 21.55 बजे खुलकर दिनांक 11.05.2022 को 08.00 बजे डिब्रूगढ पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान/साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे.
4.गाड़ी संख्या 03401/03402 भागलपुर-डिब्रूगढ़-भागलपुर परीक्षा स्पेशल – मुंगेर-खगड़िया-कटिहार के रास्ते भागलपुर और डिब्रूगढ़ के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी सं. 03401 भागलपुर-डिब्रूगढ़ परीक्षा स्पेशल भागलपुर से 07.05.2022 को 22.45 बजे खुलकर 09.05.2022 को 04.00 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03402 डिब्रूगढ़-भागलपुर परीक्षा स्पेशल डिब्रूगढ से दिनांक 10.05.2022 को 19.25 बजे खुलकर 12.05.2022 को 03.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 16 कोच होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railway news, NTPC, RRB jobs
FIRST PUBLISHED : May 06, 2022, 15:59 IST