29.5 C
Khagaria
Saturday, October 18, 2025

गैर राजनीतिक छवि वाले समाजसेवी डॉ० अरविन्द वर्मा को सम्मान मिलने पर बधाई देने वालों का लगा तांता

*वरिष्ठ पत्रकार सह समाज सेवी डॉ अरविन्द वर्मा को बिहार राज्य जैव विविधता पर्षद, पटना के संयुक्त निदेशक हेमकांत राय ने किया सम्मानित*

JNA/S.K.Verma खगड़िया। भारत सरकार के संचार मंत्रालयाधीन भारतीय डाक विभाग में रहकर 35 वर्षों तक सेवा करने वाले डॉ अरविन्द वर्मा सरकारी सेवा में रहते हुए कई स्वयं सेवी संस्थाओं से जुड़कर समाज सेवा करते रहे, लोगों के बीच भारत सरकार की लोकोपयोगी विभिन्न योजनाओं की जानकारियां देते रहे। सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों पर आधारित लेखन और गायन का कार्य करते रहे। भारतीय डाक विभाग से अवकाश ग्रहण करने के पश्चात सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक कार्य के साथ साथ पत्रकारिता के माध्यम से सीधे जुड़कर स्वतंत्र रुप से आम जनता के बीच 24 x7 कार्य कर रहे हैं। वरीय नागरिक समाज सेवी के साथ साथ पत्रकारिता करने वाले डॉ अरविन्द वर्मा आज तक किसी राजनीतिक पार्टी की सदस्यता तक ग्रहण नहीं किए हैं। इनकी पहचान गैर राजनीतिक छवि वाले समाजसेवी के रुप स्थापित हो चुकी है। बिहार सरकार के बिहार राज्य जैव विविधता पर्षद (विविधता अधिनियम -2002 के अंतर्गत वैधानिक निकाय) पटना के संयुक्त निदेशक हेमकांत राय ने एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सह समाज सेवी डॉ अरविन्द वर्मा को “हरा भरा पौधा” भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान मिलने पर डॉ अरविन्द वर्मा को बधाई देने वालों में प्रमुख हैं बिहार जैव विविधता पर्षद, पटना के उप निदेशक मिहिर कुमार झा, बेगुसराय के वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक सिंह, खगड़िया वन क्षेत्र पदाधिकारी राजकुमार, ज़िला संयुक्त औषधालय, खगड़िया के होम्योपैथ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार साहू, सदर अस्पताल, खगड़िया के हेल्थ काउंसलर अभिलाष, समाज सेवी बासुदेव विधाता, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के नेता चंद्रशेखर मंडल, जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ एच प्रसाद, ऑल रिपोर्टर यूनियन नेशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा, प्रभा महिला विकास समिति की सचिव इन्दु प्रभा, के पी वी पब्लिक स्कूल रेजिडेंशियल की सचिव बेला कुमारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह समाज सेवी मोहन राय, डॉ पंकज जायसवाल, शंभु चौधरी, शिवानी कुमारी तथा शिक्षाविद प्रद्युम्न कुमार आदि।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें