जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया मानसी आरपीएफ ने अभियान चलाकर रेलवे एक्ट के तहत 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मानसी आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश कुमार झा ने बताया कि मानसी जंक्शन पर अवैध वैडिंग करते हुए 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वही अनाधिकार रूप से यात्रा कर रहे SLR कोच में 7 व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जब की अवैध रूप दिव्यांग कोच में सफर करते 3 तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया , वही झा ने बताया की बिना किसी प्रमाण पत्र के अवैध रूप प्लेटफॉर्म पर घूमते हुए 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वहीं महिला कोच में अवैध रूप से सफर करते हुए 9 व्यक्ति को गिरफ्तार किया । जब की नो पार्किंग में एक गाड़ी खड़ी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है । वही RPF निरीक्षक प्रभारी ज्ञानेश कुमार झा ने बताया कि सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके साथ ही यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है। उन्हें नशाखुरानी गिरोह से बचने को लेकर सचेत किया जा रहा है। ट्रेन में भी लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।